Home देश-दुनिया CAA का प्रचार करने पर BJP की मुश्किलें बढ़ीं, PM मोदी सहित नेताओं के खिलाफ High Court में याचिका दायर

CAA का प्रचार करने पर BJP की मुश्किलें बढ़ीं, PM मोदी सहित नेताओं के खिलाफ High Court में याचिका दायर

by admin

प्रयागराज (ए)।  नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का प्रचार करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इस पर राज्य सरकार को नोटिस दिया जा चुका है। याची अलीगढ़ के खुर्शीद-उर- रहमान ने इसी मामले को लेकर अलीगढ़ जिला न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया था, जिसे सीजेएम ने आठ जनवरी 2024 को खारिज कर दिया था।

इस आदेश के विरुद्ध सेशन कोर्ट अलीगढ़ ने भी दाखिल निगरानी याचिका छह अप्रैल 2024 को खारिज कर दी थी। इन दोनों आदेशों को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। याचिका में प्रधानमंत्री, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित कमल संदेश नामक पत्रिका के प्रकाशक और प्रबंधक और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

याची के प्रार्थना पत्र में कमल संदेश नामक पत्रिका में प्रकाशित लेख का हवाला दिया गया है। कहा गया है कि भाजपा के नेताओं ने साजिशन अपने हित में हिंसा, दंगा और धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए पद और शपथ का दुरुपयोग किया।

Share with your Friends

Related Posts