नई दिल्ली (ए)। UCO Bank Recruitment 2024: बैंक में गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते हैं, तो यूको बैंक (UCO Bank) में नई वैकेंसी निकली है। अप्रेंटिस के पदों पर 2 जुलाई से यूको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ucobank.com पर ऑनलाइन आवेदन चल रहे है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2024 है। इसके बाद बैंक आवेदन स्वीकार नहीं करेगा। इस भर्ती में सभी वर्ग के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। यानी अभ्यर्थी बिना किसी एप्लिकेशन फीस के इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
UCO Bank Vacancy 2024 notification PDF: योग्यता
यूको बैंक की इस भर्ती के जरिए 544 अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों की उम्र 1 जुलाई 2024 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि इसमें यूकों बैंक अप्रेंटिस नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के लिए अभ्यर्थियों ऊपरी आयुसीमा में छूट का प्रावधान भी किया गया है। वैकेंसी की डिटेल्स कैटेगरी वाइज नीचे विस्तार से बताई गई हैं।
अप्रेंटिस पद कैटिगरी वाइज | वैकेंसी |
सामान्य | 278 |
ओबीसी | 106 |
ईडब्ल्यूएस | 41 |
एससी | 82 |
एसटी | 37 |
कुल | 544 |
आधिकारिक नोटिफिकेशन- UCO Bank Recruitment 2024 Apprentice Official Notification PDF
आवेदन करने का लिंक- UCO Bank Apprentice Vacancy 2024 Online Application Form Link
UCO Bank Apprentice Salary: कैसे होगा सेलेक्शन
अप्रेंटिस के इन पदों पर देशभर के अलग-अलग राज्यों से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग, पर्सनल इंटरव्यू और लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने पर बैंक टेस्ट भी आयोजित कर सकता है। सेलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को एक साल अप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उम्मीदवारों को 15000/- रुपये मंथली स्टायपेंड भी दिया जाएगा। ट्रेनिंग के घंटे बैंक के अन्य स्टाफ के मुताबिक ही होंगे।