Home देश-दुनिया पीएम मोदी ने की आतंकी हमले की निंदा, बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

पीएम मोदी ने की आतंकी हमले की निंदा, बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

by admin

नईदिल्ली(ए)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। साथ ही कहा कि हमले के पीछे जिसका भी हाथ है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएँ। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

साथ ही उन्होंने लिखा कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।

गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने शाह से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा है।इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें आईबी चीफ, गृह सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख और अधिकारी वर्चुअली इस मीटिंग में जुड़े।

उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले पर कहा कि वे इस घटना से स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटकों पर हमला बेहद शर्मनाक और अमानवीय है। उमर अब्दुल्ला ने बताया कि वे श्रीनगर लौट रहे हैं और उनके सहयोगी घायलों की हालत जानने अस्पताल पहुंच गए हैं।

Share with your Friends

Related Posts