नई दिल्ली (ए)। ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष बन गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से विपक्षी दलों के साथ सहमति बनाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। एनडीए की ओर से ओम बिरला तो विपक्ष की ओर से के. सुरेश उम्मीदवार थे।
- भरोसा है विपक्ष को बोलने का मौका मिलेगा: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि विपक्ष को बोलने का मौका देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका देकर, आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे। मैं एक बार फिर आपको और सदन के उन सभी सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने चुनाव जीता है।
- राहुल गांधी ने दी ओम बिरला को बधाई
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दोबारा स्पीकर बनने पर ओम बिरला को बधाई दी। राहुल ने कहा कि मैं आपको पूरे विपक्ष और आईएनडीआईए गठबंधन की ओर से बधाई देना चाहता हूं। यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज के अंतिम निर्णायक हैं।
- पीएम ने की ओम बिरला की तारीफ
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों में जो काम नहीं हुए, वे आपकी अध्यक्षता में इस सदन ने संभव किए हैं। लोकतंत्र की लंबी यात्रा में कई मील के पत्थर आते हैं। कुछ अवसर ऐसे होते हैं जब हमें मील के पत्थर स्थापित करने का अवसर मिलता है।