श्रीनगर(ए)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून शुक्रवार को डल झील के किनारे योग सत्र में भाग लेने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 3300 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें वह नया कश्मीर की कहानी लिख रहे स्थानीय युवा उद्यमियों, खिलाडि़यों, छात्रों, डाक्टरों और साहित्यकारों समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वालों से भी मिलेंगे।
पीएम का कश्मीर आना यह हम सभी के लिए गौरव की बात- उपराज्यपाल
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पीएम का दौरा जम्मू कश्मीर में पर्यटन को भी प्रोत्साहित करेगा। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। कश्मीर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।मोदी 20 जून गुरुवार शाम चार बजे पहुंचेंगे। मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद जम्मू कश्मीर का पहला और पिछले 11 वर्ष में 25वां दौरा है। मौजूदा वर्ष में यह उनका जम्मू कश्मीर का चौथा दौरा है। इससे पहले वह गत फरवरी में जम्मू, मार्च में श्रीनगर में और अप्रैल में ऊधमपुर आ चुके हैं।
शाम में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कान्फ्रेंस सेंटर पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री गुरुवार को श्रीनगर पहुंचने के कुछ समय बाद शाम छह बजे श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कान्फ्रेंस सेंटर (एसकेआइसीसी) में इंपावरिंग यूथ, ट्रांसफार्मिंग जेएंडके (युवाओं को सशक्त बनाना, जम्मू-कश्मीर में बदलाव लाना) कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना (जेकेसीआईपी) का भी शुभारंभ करेंगे।
युवाओं से उनकी सफलता की कहानियों को सुनेंगे
अधिकारियों ने बताया कि इंपावरिंग यूथ, ट्रांसफार्मिंग जेएंडके कार्यक्रम जम्मू कश्मीर में हो रही प्रगति को दर्शाता है। यह नया जम्मू कश्मीर कहानी लिख रहे युवाओं व समाज के अन्य वर्गों की उपलब्धियों को दर्शाते सभी को प्रदेश में शांति, खुशहाली, विकास की गति को आगे बढ़ाने, योगदान के लिए प्रेरित करता है। प्रधानमंत्री विभिन्न युवाओं से उनकी सफलता की कहानियों को सुनेंगे और विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करेंगे।