Home देश-दुनिया अगले हफ्ते भारत आ रही हैं प्रधानमंत्री शेख हसीना, PM मोदी के साथ इन समझौतों पर लगा सकती हैं मुहर

अगले हफ्ते भारत आ रही हैं प्रधानमंत्री शेख हसीना, PM मोदी के साथ इन समझौतों पर लगा सकती हैं मुहर

by admin

नई दिल्ली(ए)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दोनों पक्षों के संबंधों को और मजबूती देने के लिए अगले सप्ताह भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगी। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि हसीना 21 जून को अपनी यात्रा शुरू करने वाली हैं और अगले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक बातचीत करने वाली हैं। वार्ता के दौरान कई समझौतों पर मुहर लगने की उम्मीद है। एक सूत्र ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने पर केंद्रित होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच समग्र रणनीतिक संबंध पिछले कुछ वर्षों में प्रगति पर हैं।

बांग्लादेश भारत की पड़ोसी प्रथम नीति के तहत महत्वपूर्ण भागीदार

बांग्लादेश भारत की पड़ोसी प्रथम नीति के तहत एक महत्वपूर्ण भागीदार है और यह सहयोग सुरक्षा, व्यापार, वाणिज्य, ऊर्जा, कनेक्टिविटी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, रक्षा और समुद्री मामलों सहित अन्य क्षेत्रों तक फैला हुआ है। कनेक्टिविटी क्षेत्र में उपलब्धियों में त्रिपुरा में फेनी नदी पर मैत्री सेतु पुल का उद्घाटन और चिल्हाटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक का शुभारंभ शामिल है।

Share with your Friends

Related Posts