नई दिल्ली(ए)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली जाते वक्त चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक महिला सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ गाली-गलौज की। कंगना ने ‘पंजाब में आतंक और हिंसा में हैरान करने वाली वृद्धि’ शीर्षक से एक वीडियो बयान पोस्ट किया।
कंगना ने वीडियो में कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं, लेकिन पंजाब में बढ़ते आतंकवाद को लेकर चिंतित भी हैं। कंगना ने दिल्ली पहुंचने के बाद बयान जारी कर कहा कि महिला सिपाही उनकी ओर आई। कंगना ने कहा, ‘‘उसने मुझे थप्पड़ मारा और मुझे गाली देनी शुरू कर दी।” उन्होंने कहा, ”जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उस सिपाही ने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है।” हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने वाली कंगना ने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74 हजार मतों से शिकस्त दी थी। आरोप के बाद कौर को कमांडिंग ऑफिसर के कमरे में हिरासत में लिया गया है जहां उनसे घटना के बारे में पूछताछ की गई। सूत्रों ने कहा कि सीआईएसएफ इस मामले की गहन जांच कर रही है, जिसमें कथित विवाद से जुड़े तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए चंडीगढ़ हवाई अड्डे के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा भी शामिल है। इस बीच, आगे की जांच करने के लिए सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की एक जांच समिति भी गठित की गई है।’