Home छत्तीसगढ़ बेमेतरा फैक्ट्री हादसा : मृतक और लापता मजदूरों के परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 5-5 लाख रुपए की सहायता

बेमेतरा फैक्ट्री हादसा : मृतक और लापता मजदूरों के परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 5-5 लाख रुपए की सहायता

by admin

रायपुर। बेमेतरा जिले के बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट की घटना में 1 मजदूर की मौत हुई है. वहीं 8 मजदूर लापता हैं. इस मामले पर सीएम विष्णुदेव साय ने X पर पोस्ट कर लिखा है कि घटना में 1 मृतक एवं 8 लापता मजदूरों के परिजनों को कंपनी प्रबंधन की ओर से 30-30 लाख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है. छत्तीसगढ़ शासन की ओर से भी पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी बता दें कि बेमेतरा स्थित बारूद फैक्ट्री हादसे की मजेस्ट्रीयल जांच शुरु हो गई है. बेरला SDM पिंकी मनहर के नेतृत्व में फैक्ट्री में ब्लास्ट की न्यायिक जांच 4 बिंदुओं पर की जाएगी. वहीं इस मामले में अब तक प्रशासन की तरफ से स्पेशल ब्लास्ट कंपनी प्रबंधन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर क्रांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Share with your Friends

Related Posts