Home देश-दुनिया 4 जून को UP की जनता इन्हें नींद से जगाएगी, बस्ती रैली से पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

4 जून को UP की जनता इन्हें नींद से जगाएगी, बस्ती रैली से पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

by admin

नईदिल्ली (ए)। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांच चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। बाकी बचे दो चरणों के लिए वोटिंग होना बाकी है। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां रैलियां करके एक दूसरे पर जमकर आरोप और प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में 79 सीटें जीतने के दावे को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया और कहा कि 4 जून को यूपी की जनता इन्हें नींद से जगाएगी।
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस और सपा के दोनों ‘शहजादे’ अफवाह फैला रहे हैं कि वे यूपी की 79 सीटें जीतेंगे। पहले मैं सुनता था कि लोग दिवास्वप्न देखते थे, लेकिन अब मुझे समझ में आया कि दिवास्वप्न का क्या मतलब होता है। 4 जून को जनता उत्तर प्रदेश उन्हें जगाएगा और फिर वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को दोष देंगे।”

भारत के पास कमजोर कांग्रेस सरकार नहीं है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ‘पाकिस्तान के पास परमाणु बम है’ वाली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला और उन पर लोगों को डराने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि भारत के पास कमजोर कांग्रेस सरकार नहीं है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान हार गया है, लेकिन सपा और कांग्रेस जैसे उसके समर्थक अब भारत को डराने में लगे हैं। ये लोग कहते हैं कि पाकिस्तान से डरो, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। भारत क्यों डरे? आज भारत के पास कोई कमजोर कांग्रेस सरकार नहीं है। उसके पास मजबूत मोदी सरकार है, भारत आज घर में घुस कर मारता है।”
पीएम मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील करते हुए कहा, ”जब भी आपको कोई पुण्य का काम करने को मिलता है तो क्या आपको वह मौका गंवा देना चाहिए? अगर आप वोट नहीं डालेंगे तो क्या आपको इसका फायदा मिलेगा?” 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है तो क्या वे आशीर्वाद नहीं देते? लेकिन अगर आपने वोट नहीं दिया होता तो क्या वह पुण्य आपका गिना जाता? मैं ऐसे अच्छे काम करने जा रहा हूं कि जो लोग वोट देंगे उन्हें इसका फायदा जरूर मिलेगा।’

पांच चरणों ने देश में मोदी सरकार सुनिश्चित कर दी
प्रधानमंत्री ने कहा, ”देश में पांच चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं और इन पांच चरणों ने देश में मोदी सरकार सुनिश्चित कर दी है। INDI Alliance के बयान को देखिए, पूरा INDI गठबंधन इस कदर हताशा में है कि अब उन्हें यह भी याद रखें कि उन्होंने दो दिन पहले क्या कहा था और आज वे क्या कह रहे हैं।” अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विपक्ष के गुट इंडिया पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश 500 साल से राम मंदिर का इंतजार कर रहा था, लेकिन इन लोगों को राम मंदिर और राम से दिक्कत है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा, “इंडी गठबंधन की भाई-भतीजावादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं। हमारा देश 500 साल से राम मंदिर का इंतजार कर रहा है, लेकिन इन लोगों को राम मंदिर और राम से दिक्कत है।” उन्होंने कहा, “इस देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें अपने बेटे का जन्मदिन याद नहीं रहता, अपनी शादी की तारीख याद नहीं रहती, लेकिन इस देश का बच्चा-बच्चा 22 जनवरी 2024 जानता है। 22 जनवरी को पूरा देश जय श्री राम कहता है।”

Share with your Friends

Related Posts