Home देश-दुनिया नर्स से हुआ प्यार, घर बसाने पर हो गई तकरार; छोड़ कर गई प्रेमिका तो धोखा नहीं बर्दाश्त कर पाया प्रेमी, फिर…

नर्स से हुआ प्यार, घर बसाने पर हो गई तकरार; छोड़ कर गई प्रेमिका तो धोखा नहीं बर्दाश्त कर पाया प्रेमी, फिर…

by admin

कानपुर (ए)। चकेरी के कोयला नगर स्थित होटल कोहिनूर के कमरे में बर्रा-5 निवासी स्वास्थ्य कर्मी विजय यादव ने खुद ही ड्रिप में बेहोशी के इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल की।  युवक के हाथ में वीगो लगा हुआ था। साथ ही कमरे में बेहोशी के कई खाली इंजेक्शन पड़े हुए थे।

यह है पूरा मामला

कोयला नगर चौकी प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि विजय सिंह एक निजी अस्पताल में आईसीयू में टेक्नीशियन थे। बुधवार शाम को वह होटल में कमरा लेकर रुके थे। गुरुवार शाम तक युवक के कमरे से बाहर नहीं निकलने पर होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने कमरा का दरवाजा तोड़ा तो भीतर बेड में वह बेसुध पड़े थे।

विजय यादव के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उनके परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। वहीं जहर का प्रकार जानने के लिए बिसरा सुरक्षित किया गया है।

प्यार होने के बाद की थी शादी

मौके पर मिले सुसाइड नोट में प्रेमिका के छोड़कर जाने से आहत होकर जाने देने की बात लिखी गई है। परिजनों के मुताबिक, विजय ने कई अस्पतालों में मशीनें लगा रखी थी।

इस बीच उसका प्रेम प्रसंग सेन पश्चिम पारा निवासी एक नर्स से हो गया, जिसके बाद दोनों ने आर्य समाज से शादी कर ली। वह सेन पश्चिम पारा में किराये का कमरा लेकर रहने लगे। बीते दिनों दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो युवती ने पुलिस से शिकायत की।

तब सेन पश्चिम पारा थाने में मंगलवार को दोनों के परिजनों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग कराई गई, लेकिन युवती ने आरोप लगाया कि विजय ने पहली शादी की बात छिपाकर उससे विवाह किया, जिस कारण उनका विवाह शून्य है। यह कहते हुए युवती ने विजय के साथ रहने से मना कर दिया।

इसके बाद विजय ने बुधवार को होटल में जाकर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें प्यार में धोखा मिलने की बात लिखी। वहां खुद ही बेहोशी के इंजेक्शन ड्रिप से चढ़ा कर आत्महत्या कर ली।

परिवार ने नहीं दी कोई शिकायत

चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि जहर का प्रकार जानने के लिए पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान बिसरा सुरक्षित किया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद जहर के बारे में जानकारी होगी। फिलहाल, अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है।

Share with your Friends

Related Posts