Home छत्तीसगढ़ अहमदाबाद-पूरी के मध्य एक फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा

अहमदाबाद-पूरी के मध्य एक फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा

by admin

रायपुर। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन में आधुनिकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य एक दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 08795/08796 गोंदिया-छपरा-गोंदिया के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी जंक्शन-जिवनाथपुर-बनारस जौनपुर जंक्शन होकर चलेगी।

अहमदाबाद-पूरी के मध्य एक फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा: समर के दौरान रेल यात्रियो की मांग एवं सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद एवं पूरी (उड़ीसा) के मध्य एक अतिरिक्त फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। 09453/09454 अहमदाबाद-पूरी-पालधी समर स्पेशल की सुविधा।

09453 अहमदाबाद-पूरी समर स्पेशल का परिचालन दिनांक 10 मई, 2024 को अहमदाबाद से रवाना हुई। इसी प्रकार विपरीत 09454 पूरी-पालधी समर स्पेशल का परिचालन दिनांक 12 मई, 2024 को इस गाड़ी का परिचालन पूरी से होगा।

इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगे। इस गाड़ी की समय सारणी की विस्तृत जानाकरी इस प्रकार है👇

Share with your Friends

Related Posts