नईदिल्ली (ए)। टाटा ग्रुप की एअर इंडिया एक्सप्रेस अब उन क्रू मेंबर्स के खिलाफ एक्शन लिया है जोकि मास सिक लीव पर चले गए थे। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने क्रू मेंबर्स के उस ग्रुप को नौकरी से परमानेंट छुट्टी दे दी है। जिनके अचानक से सिक लीव पर चले जाने से 100 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसल करना पड़ा था। कंपनी की ओर से ऐसे क्रू मेंबर्स को टर्मिनेशन लेटर थमा दिए गए हैं। क्रू मेंबर्स में से एक को भेजे गए टर्मिनेशन लेटर में एयरलाइन ने कहा कि केबिन क्रू मेंबर्स का “लगभग एक ही समय में बीमार” होना इस बात की ओर इशारा करती है कि वह उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है।
Air India Express action, termination letters handed over to crew members on ‘sick leave’ : इस टर्मिनेशन लेटर में साफ कहा गया है कि काम से ठीक पहले बीमार होने की सूचना देना इस बात की ओर इशारा करता है कि क्रू मेंबर्स फ्लाइट ऑपरेशंस को जानबूझकर बाधित करना चाहते थे, जोकि कानूनों और नियमों के खिलाफ है साथ ही क्रू मेंबर्स ने एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड इंप्लॉई सर्विस नियमों का भी उल्लंघन किया है। एअर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह के अनुसार, मंगलवार रात से 100 से अधिक केबिन क्रू मेंबर्स ने अपनी निर्धारित फ्लाइट ड्यूटी से ठीक पहले बीमार होने की सूचना दी थी। जिसकी वजह से करीब 90 से ज्यादा फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा है और पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना पड़ा है।