Home देश-दुनिया केदारनाथ धाम से आई भक्तों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से खुलेंगे मंदिर के कपाट

केदारनाथ धाम से आई भक्तों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से खुलेंगे मंदिर के कपाट

by admin

उखीमठ/रुद्रप्रयाग(ए)।  उत्तराखंड में  ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग, श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले विशेष पूजा अनुष्ठानों का सिलसिला रविवार से शुरू हो गया, क्योंकि पवित्र मंदिर 10 मई को फिर से खुलने जा रहा है। 10 मई को भक्त फिर से केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे। यह अनुष्ठान रविवार शाम को पंच केदार की शीतकालीन सीट उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान भैरवनाथ की पूजा के साथ शुरू हुआ – केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, कल्पनाथ (भगवान शिव के पांच प्रतिष्ठित मंदिर) को दिया गया सामूहिक नाम। देर रात तक भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना चलती रही।

सोमवार को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति को लेकर पंचमुखी डोली यात्रा ऊखीमठ से प्रस्थान कर विभिन्न पड़ावों से होते हुए नौ मई को शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से यात्रा गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी. 7 मई को यात्रा गुप्तकाशी से दूसरे पड़ाव फाटा के लिए प्रस्थान करेगी। फाटा से, यह 8 मई को तीसरे पड़ाव गौरीकुंड तक जाएगी। अगले दिन, गौरीकुंड से पंचमुखी डोली यात्रा शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 10 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

Share with your Friends

Related Posts