Home देश-दुनिया रायबरेली में कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन, दिल्ली से रवाना हुए राहुल-सोनिया, खरगे भी होंगे शामिल

रायबरेली में कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन, दिल्ली से रवाना हुए राहुल-सोनिया, खरगे भी होंगे शामिल

by admin

नईदिल्ली (ए)। लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की दो सबसे हॉट सीटों अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. रायबरेली से राहुल गांधी को टिकट दिया गया है, जबकि अमेठी से किशोरी लाल शर्मा मैदान में उतरने वाले हैं. अभी तक ये माना जा रहा था कि राहुल को अमेठी और प्रियंका गांधी को रायबरेली से उतारा जा सकता है. हालांकि, कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट आते ही इन चर्चाओं पर विराम लग गया.

रायबरेली में राहुल का मुकाबला बीजेपी के दिनेश सिंह से है, जबकि अमेठी में किशोरी लाल शर्मा के आगे बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होंगी. रायबरेली से पिछली बार सोनिया गांधी को चुनावी जीत मिली थी. हालांकि, इस बार उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और राजस्थान से राज्यसभा पहुंच गईं. इसी तरह से अमेठी में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी के हाथों 2019 लोकसभा चुनाव में हार मिली थी. हालांकि, वह वायनाड से चुनकर जीतकर संसद पहुंचे थे.

लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान होने के बाद से ही इस बात से कयास लगाए जा रहे थे कि रायबरेली में सोनिया के जाने के बाद उनकी जगह प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा जा सकता है. वहीं, अमेठी में राहुल गांधी एक बार फिर से स्मृति ईरानी को टक्कर दे सकते हैं. हालांकि, अब ये साफ हो गया है कि राहुल रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे, जबकि अमेठी में किशोरी लाल शर्मा पार्टी का झंडा उठाएंगे. प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर भी विराम लग गया है.

अमेठी और रायबरेली को कांग्रेस और गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. हालांकि, पिछले चुनाव में जीत तरह से अमेठी में पार्टी को हार मिली है, वो हैरान करने वाली रही है. यही वजह है कि कांग्रेस इस बार चाहेगी कि उसे न सिर्फ रायबरेली में जीत मिले, बल्कि अमेठी भी एक बार फिर से उसके कब्जे में आए. इन सीटों पर चुनाव की तारीख 20 मई है, जबकि नतीजों का ऐलान 4 जून को किया जाएगा.

Share with your Friends

Related Posts