Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर में राहुल गांधी ने आमसभा को किया संबोधित : भाजपा के लोग सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण करके खत्म करते हैं आरक्षण, दी ये चुनौती : राहुल गांधी

बिलासपुर में राहुल गांधी ने आमसभा को किया संबोधित : भाजपा के लोग सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण करके खत्म करते हैं आरक्षण, दी ये चुनौती : राहुल गांधी

by admin

बिलासपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि ये (भाजपा) कहते हैं कि हम आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं। आरक्षण एक सोच है। आरक्षण का मतलब हिंदुस्तान के पिछड़ों को, दलितों को, आदिवासियों को देश में भागीदारी मिलनी चाहिए

राहुल ने आगे कहा कि जब ये किसी सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण करते हैं तो ये आरक्षण को खत्म करते हैं, सार्वजनिक क्षेत्र में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को जगह मिलती थी। जैसे ही सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण हो जाता है वहां ना किसी दलित को, ना पिछड़े वर्ग को ना आदिवासी को जगह मिलती है।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं किसी भी भाजपा के नेता को चुनौती देता हू्ं कि वो कह दे कि हम सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण नहीं करेंगे, वो कह दे कि हम ठेकेदारी प्रथा को बंद कर देंगे, वो कह दे कि हम किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। ये लोग ऐसा कर ही नहीं सकते।

Share with your Friends

Related Posts