छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक मालवाहक वाहन और मिनी ट्रक की टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में पांच महिलाओं और तीन बच्चों समेत नौ की मौत हो गई। जबकि 23 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, हादसा बेमेतरा थाना इलाके के कठिया गांव में पेट्रोल पंप के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे खड़े मिनी ट्रक में मालवाहक वाहन टकराने से दर्दनाक हादसा हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार देर रात कठिया गांव के पास हुई, पीड़ित एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। हादसे का शिकार सभी लोग पथर्रा गांव के निवासी थे, तिरैया गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।
रविवार देर रात को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें तीन बच्चों समेतआठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में भी चार की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें रायपुर के एम्स रेफर कर दिया गया है. बाकी घायलों का इलाज बेमेतरा और सिमगा के सीएचसी में चल रहा है. हादसा इतना भीषण था कि कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. आशंका है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
मामला बेमेतरा थाना इलाके के के गांव कठिया पेट्रोल पंप के पास का है. जानकारी मिली है कि लोगों से भरी एक पिकअप ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी टाटा 407 को टक्कर मार दी, जिसका शिकार करीब 26 लोग हुए।
https://x.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1784696034532245818