Home छत्तीसगढ़ निष्पक्ष मतदान को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च : अशांति फैलाने या असंवैधानि कृत्य करने वालों के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही

निष्पक्ष मतदान को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च : अशांति फैलाने या असंवैधानि कृत्य करने वालों के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही

by admin

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन पर आगामी लोकसभा चुनाव सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जिला पुलिस बल एवं पश्चिम बंगाल सशस्त्र पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 23.04.2024 को थाना बागनदी क्षेत्र के ग्राम चार भाठा, मोहनपुर में निकाला गया फ्लैग मार्च। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों से अपील भी किया जा रहा है कि मतदान के समय किसी प्रकार की अशांति फैलाने या असंवैधानिकृत्य करने का प्रयास न करें, यदि कोई अप्रिय स्थित घटित होने की संभावना हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें संबंधित आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यावाही की जाएगी। मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों पर आप निर्भीक होकर मतदान करने जाए। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा। लोकसभा चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराना पुलिस प्रशासन का अहमद उद्देश्य। कॉबिंग गश्त, एरिया डॉमिनेशन, रोड पेट्रोलिंग एवं स्थैतिक चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग भी कर रही है। जिससे चुनाव के दौरान आसामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने हेतु हथियार, अवैध रूपये, अवैध शराब व नशीले पदार्थ आदि लोकसभा क्षेत्र में ना ला सके। जिससे उक्त चुनाव निष्पक्ष एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न किया जा सके। राजनीतिक संवेदनशील एरिया और नक्सल संवेदनशील एरिया को चिंहांकित कर उसके अनुसार बल का वितरण किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा समय समय पर राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर समीक्षा की जा रही है और लोकसभा चुनाव निष्पक्ष कराने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये जा रहें है।

Related Posts