Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की जनता से पीएम मोदी ने किया बड़ा वादा, बताया सरकार बनने के बाद सबसे पहले कौन सा काम होगा पूरा, कुछ लोग खुद को भगवान राम से भी बड़ा मानने लगे हैं- पीएम

छत्तीसगढ़ की जनता से पीएम मोदी ने किया बड़ा वादा, बताया सरकार बनने के बाद सबसे पहले कौन सा काम होगा पूरा, कुछ लोग खुद को भगवान राम से भी बड़ा मानने लगे हैं- पीएम

by admin

धमतरी। PM Modi In Dhamtari लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है। जिससे पहले राष्ट्रीय नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए हैं। वे आज धमतरी जिले में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी रुपकुमारी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपना संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय से की।

पीएम मोदी ने कहा कि 19 अप्रैल को बस्तर सीट पर मतदान हुआ साथ ही देश के अन्य राज्यों पर भी मतदान हुआ। प्रथम चरण के मतदान ने साफ कर दिया है कि देश का मन एकदम साफ है और देश का मन कहता है कि शक्तिशाली विकशित भारत बनाने के लिए एक मजबूत सरकार बनानी है और इसलिए जनता जनार्दन का भरोसा सिर्फ और सिर्फ भाजपा पर है दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन वाले हैं। उनके आपस में ही सिर फूट्वल चल रही है। आपने देखा होगा दो दिन पहले झारखंड में इंडिया गठबंधन की रैली थी। वहां सरेआम एक दूसरे के सिर फोड़े गए, कपड़े फाड़े गए। ये है इन लोगों की हालत और मैं तो पत्रकार जगत लोगों से कहूंगा कि इंडिया वालों ने जब पहली रैली की थी तब कितने हाथ बांध बांध कर उठाया था और अब आखिरी रैली में सब छोड़कर भाग गए।

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में जहां एक साही परिवार रहता है, ये कांग्रेस के साही परिवार को उनके नसीब में उनकी खुद की पार्टी कांग्रेस को वोट देने का अवसर नहीं। खुद का वोट कांग्रेस को नहीं जाएगा और वो आपको कहता है कि वोट दो। जिस कांग्रेस से दिल्ली का भरोसा तक उठ गया हो उसपर छत्तीसगढ़ भरोसा कैसे कर सकता है। और तभी तो देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।

छत्तीसगढ़ की जनता से पीएम मोदी ने किया बड़ा वादा

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि 4 जून को चुनाव नतीजे आने के बाद, तीसरी बार मेरी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में रोड, रेल, सिंचाई और इंटरनेट कनेक्टिविटी का और तेजी से विस्तार किया जाएगा।

Share with your Friends

Related Posts