Home छत्तीसगढ़ वैशाली नगर पुलिस की कार्यवाही : अवैध शराब की बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार

वैशाली नगर पुलिस की कार्यवाही : अवैध शराब की बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार

by admin

भिलाई। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध शराब बिक्री करने वालो पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 22.04.2024 को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जवाहर नगर की ओर से मोटर सायकल काले रंग की स्पेलेण्डर प्लस में सामने में एक सफेद रंग की बोरी में बिकी हेतु अवैध रूप से शराब लेकर आ रहा है कि सूचना पर  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देशन में निरीक्षक ममता अली शर्मा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर सउनि० केसेन्द्र सिंह चौहान हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचकर मुखबीर के बताये हुलिया वाले व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम नीरज साव पिता सीताराम साव उम्र 21 वर्ष साकिन हाजीपुर बिलौर थाना बाढ़ जिला पटना विहार हाल पता-मकान न0 36 गौसिया मस्जिद के पीछे अटल आवास अर्जुन नगर का निवासी बताया। आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल स्पेलेण्डर प्लस B.R-01 EZ 3744 के सामने पेट्रोल टंकी के उपर प्लास्टिक की चोरी में रखे 96 पौव्वा शोले प्लेन देशी मदिरा एवं वाहन स्पेलेण्डर प्लस क0-B.R-01 EZ 3744 को समक्ष गवाहो के जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना वैशाली नगर में अप00-89/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी को दिनांक 22.04.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को देते हुये ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता अली शर्मा, सउनि० केसेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक 1566 आवेश सिद्धिकी, आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय एवं आरक्षक 550 सुरेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Share with your Friends

Related Posts