Home छत्तीसगढ़ 85 प्लस वर्ष के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिये कलेक्टर सुश्री चौधरी ने विशेष टीम का किया गठन

85 प्लस वर्ष के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिये कलेक्टर सुश्री चौधरी ने विशेष टीम का किया गठन

by admin

 दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मितानिनों के माध्यम से लोक सभा निर्वाचन 2024 निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग हेतु विगत 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार संध्या 6.30 बजे कैण्डल मार्च एवं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
मतदाता जागरूकता विशाल रैली में लगभग 300 मितानिनों एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा कलेक्टर परिसर दुर्ग से पटेल चौक होते हुए जिला पंचायत दुर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से होते हुऐ जिला अस्पताल दुर्ग तक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के नारे एवं स्लोगन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए, सभी मतदाताओं को लोकतंत्र की रक्षा के लिये 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मतदाताओं को शत्-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। 85 वर्ष के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिये, जो मतदान केन्द्र तक नहीं पहुंच पाने वाले मतदाताओं के लिये कलेक्टर सुश्री चौधरी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया है, जो घर पहुंचकर निष्पक्ष मतदान करायेंगे, इस स्थिति में 85 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांगजन जो मतदान केन्द्र में नहीं पहुंच पाते है वे भी शत्-प्रतिशत अपने मताधिकार का उपयोग करें।
मतदाता जागरूकता अभियान रैली एवं कैण्डल मार्च में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम, जिला नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, लोगसभा निर्वाचान एवं नोडल अधिकारी मितानिन कार्यक्रम डॉ. सी.बी.एस. बंजारे, डी.पी.एम. श्री संदीप ताम्रकार, जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम श्री भेखू देशमुख, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक दुर्ग श्री संजीव दुबे, जिला मीडिया सहायक दुर्ग श्री देवानंद बंजारे, शहरी समन्यवय मितानिन कार्यक्रम श्रीमती लक्ष्मी साहू एवं श्रीमती किरण साहू, एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस प्रकार मतदाता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया, जिससे सभी मतदाताओं को रैली के माध्यम से निःस्वार्थ, निष्पक्ष, निर्भीक, बिना प्रलोभन, के शत्-प्रतिशत अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई।

Share with your Friends

Related Posts