Home देश-दुनिया लोकतंत्र के महायज्ञ की पहली आहूति, 102 सीटों पर 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग

लोकतंत्र के महायज्ञ की पहली आहूति, 102 सीटों पर 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग

by admin

नई दिल्ली(ए)।  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। पहले चरण की वोटिंग में देश की 102 सीटें दांव पर थीं। चुनाव आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को चार संसदीय क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। चुनाव के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पहले चरण में 76.01 लाख से ज्यादा मतदाताओं के मतदान के लिए 7,903 केंद्र बनाए गए थे। पहले चरण में करीब 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को राज्य के चार संसदीय क्षेत्र औरंगाबाद, जमुई, नवादा और गया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ था। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर. श्रीनिवास ने बताया कि पहले चरण के चार लोकसभा क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक मिली सूचना के मुताबिक करीब 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, यह आंकड़ा कुछ बढ़ सकता है। आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक गया में 50 प्रतिशत जबकि सबसे कम नवादा में करीब 41.50 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक कूचबिहार में 77.73 प्रतिशत, अलीपुरद्वार में 75.54 प्रतिशत और जलपाईगुड़ी में 79.33 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बीच, चुनाव आयोग को अपराह्न दो बजे तक 468 शिकायतें मिलीं, जिनमें कूचबिहार से 218, अलीपुरद्वार से 150 और जलपाईगुड़ी से 100 शिकायतें शामिल हैं। सिक्किम की एकमात्र लोकसभा और 32 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। चुनाव आयोग ने कहा कि शाम 5 बजे तक राज्य के 4.64 लाख मतदाताओं में से 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग के अनुसार, सिक्किम में 20 अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हुआ और अपराह्न तीन बजे तक छोटे हिमालयी राज्य में 52.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

Related Posts