नई दिल्ली(ए)। लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में सात मई को तीसरे चरण के मतदान के लिए बसपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इसमें सबसे ऊपर बसपा प्रमुख मायावती का नाम है। इसके बाद आकाश आनंद, सतीश चंद्र मिश्रा और विश्वनाथ पाल का नाम शामिल है। बसपा ने मुनकाद अली, उमा शंकर सिंह, राजकुमार गौतम और समसुद्दीन राईम को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीट के लिए मतदान होंगे। इस चरण में 1.89 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.01 करोड़ पुरुष, 87.48 लाख महिला हैं। तीसरे चरण का मतदान सात मई को होगा। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12,339 मतदान केंद्र व 20,415 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
19 अप्रैल है नामांकन करने की अंतिम तिथि
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के मुताबिक, इन 10 सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी। 22 अप्रैल को दिन में तीन बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है। इसके बाद प्रत्याशियों की असली तस्वीर साफ हो जाएगी। सात मई को मतदान के बाद मतगणना एक साथ सभी चरणों की चार जून को होगी।