Home देश-दुनिया सलमान खान के घर पर फायरिंग का पंजाब कनेक्शन, शूटर सागर पाल जालंधर में करता था काम

सलमान खान के घर पर फायरिंग का पंजाब कनेक्शन, शूटर सागर पाल जालंधर में करता था काम

by admin

मुंबई (ए)। बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग का अब पंजाब कनेक्शन सामने आया है। जिन दो आरोपियों ने सलमान खान के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, उनमें से आरोपी सागर पाल पंजाब के जालंधर में एक फैक्टरी में काम करता था।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो शूटरों को दबोचा है। इनमें बिहार के बेतिया का रहने वाला विक्की साहेब गुप्ता और सागर पाल हैं। मुंबई पुलिस ने जब सागर पाल के घर जाकर उसके पिता जोगिंदर शाह से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा जालंधर कामकाज के सिलसिले में गया था, उन्हें खुद इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये लगी। मुंबई की क्राइम ब्रांच जल्द ही आरोपी सागर पाल से जालंधर में वह जिस जगह काम करता था और वहां वह किन लोगों के संपर्क में था, इन पहलुओं पर जांच करेगी। हो सकता है आने वाले दिनों में इस मामले में पंजाब पुलिस की भी मदद ली जाए क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई के जेल इंटरव्यू के दौरान भी लॉरेंस ने सलमान खान को मारने की धमकी की बात कबूल की थी।

आरोपी के पिता ने सलमान से मांगी माफी

मंगलवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने बिहार जाकर शूटर सागर पाल के पिता व परिजनों से पूछताछ की थी। वहीं दूसरे आरोपी शूटर विक्की साहेब गुप्ता के पिता साहेब शाह ने कहा मैं किसान हूं और मेरा बेटा किसान है। घर से मजदूरी के लिए गया था। किसी के बहकावे में आकर उसने सलमान खान के घर पर गोली चला दी होगी। इसके लिए मैं खुद सलमान खान से माफी मांगता हूं। उनसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मेरे बेटे को माफ कर दें।

Share with your Friends

Related Posts