Home देश-दुनिया IDC की रिपोर्ट में खुलासा- Apple की शिपमेंट में आई गिरावट, ये कंपनी बनी दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड

IDC की रिपोर्ट में खुलासा- Apple की शिपमेंट में आई गिरावट, ये कंपनी बनी दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड

by admin

नईदिल्ली (ए)। स्मार्टफोन ब्रांड्स को लेकर IDC की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि Apple की शिपमेंट में आई गिरावट है। सैमसंग दक्षिण दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन ब्रांड बन गई है।

सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एस 24 को लॉन्च किया था। साल के पहले क्वार्टर के दौरान 60 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन की शिपमेंट हुई है। इसी के साथ 20.8% मार्केट शेयर के साथ टॉप प्लेस हासिल की है।

बात iPhone की करें तो इसकी शिपमेंट में वार्षिक दर पर लगभग 10% की गिरावट आई है। iPhone की बिक्री में गिरावट वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में व्यापक उछाल के बीच आया है। बीते साल की तुलना में ये घटकर 50.1 हो गया है। तीसरे स्थान पर शिपमेंट के मामले में Xiaomi रही है। इसका मार्केट शेयर 14.1% है। वहीं Huawei जैसे चीनी ब्रांडों ने भी बढ़त हासिल की है।

Share with your Friends

Related Posts