Home छत्तीसगढ़ सरोज पांडेय ने साधा ज्योत्सना महंत पर निशाना : कहा-गलती करने वालों को मिलेगी सजा

सरोज पांडेय ने साधा ज्योत्सना महंत पर निशाना : कहा-गलती करने वालों को मिलेगी सजा

by admin

मनेन्द्रगढ़ । कोरबा लोकसभा सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होना है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों चुनाव प्रचार में जीन जान से जुटे हैं. भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कहा है कि गलती करने वालों को जरुर सजा मिलेगा. जिले के दो दो कलेक्टर जेल में हैं बावजूद इसके ज्योत्सना महंत ने कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया. सरोज पांडेय ने कहा कि वक्त का इंतजार करिए. सरोज पांडेय के ताजा बयान के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्माने वाला है.

 

‘दो दो कलेक्टर जेल में है’..

 

सरोज पांडेय ने कांग्रेस की सरकार के दौरान कोरबा में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वक्त का इंतजार जिसने भी गड़बड़ी की है उसको तो सजा मिलनी ही है. कोरबा में हुए भ्रष्टाचार का सीधा सीधा समर्थन सांसद ज्योत्सना महंत का रहा है. सरोज पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर मौन समर्थन करना और कार्रवाई से इंकार करना कई सवाल खड़े करता है.

 

उन्होंने कहा कि वक्त का इंतजार करिए. सबका नंबर आने वाला है. दो कलेक्टर जेल में हैं उनकी जमानत नहीं हुई है. भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. कोरबा के मामले पर ज्योत्सना महंत चुप रहीं. पांच साल में उन्होने कोई काम नहीं किया.

 

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता पर निशाना..

 

सरोज पांडेय ने कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा पर तो हमला बोला ही साथ ही साथ राहुल गांधी पर भी जवाबी हमला बोला. सरोज पांडेय ने कहा कि कोरबा विकास से अछूता इसलिए रहा क्योंकि यहां दस सालों में कोई विकास का काम नहीं हुआ. पांच सालों में ज्योत्सना महंत ने यहां कोई काम नहीं कराया।

Share with your Friends

Related Posts