रायपुर/जगदलपुर। जबसे लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई है, तब से हम लगातार पूरे छत्तीसगढ़ में लोगों के बीच में जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का जो स्नेह है, जो प्यार है, जो उत्साह है, देखते ही बनता है. हर जगह कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मतदाताओं में भी भारी उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति सबका विश्वास बढ़ा है. छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश का हर एक बच्चा आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री को जानता है, मानता है. यह बातें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर में आयोजित रोड शो के दौरान कही. मुख्यमंत्री ने कहा, आप सब लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी पर विश्वास किया. मोदी की गारंटी पर विश्वास किया, हमें सरकार पर बिठाए। मां दंतेश्वरी और आप सभी के आशीर्वाद से मोदी की गारंटी में हमारी पार्टी का छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता से जो वादा था,अधिकांश वादों को हमने 3 महीने में ही पूरा किया है, चाहे वो किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान का कीमत देने की बात हो, या 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की बात हो या 2 साल का बकाया बोनस 12 लाख से अधिक किसानों को 3716 करोड़ देने की बात हो. महतारी वंदन योजना में माताओं-बहनों को हम दो किश्त दे चुके हैं, अभी 3 अप्रैल को ही हमने दूसरी किश्त दी है और हर महीने पहले सप्ताह में ही हम किश्त की राशि भेजेंगे. श्रीरामलला दर्शन योजना की शुरुआत हम कर चुके हैं. इस तरह की बहुत सारी योजनाएं, जो मोदी की गारंटी में हमारी पार्टी का वादा था, वो सबको पूरा किए हैं।
https://x.com/vishnudsai/status/1778831155632164970