Home देश-दुनिया ब्रिटेन में फैमिली वीजा के लिए लागू की गई उच्च वेतन सीमा, भारतवंशियों को मिलेगा लाभ

ब्रिटेन में फैमिली वीजा के लिए लागू की गई उच्च वेतन सीमा, भारतवंशियों को मिलेगा लाभ

by admin

लंदन(ए)। ब्रिटेन ने गुरुवार को परिवार अथवा रिश्तेदारों को फैमिली वीजा पर देश में लाने के इच्छुक नागरिकों के लिए आवश्यक न्यूनतम आय में बढ़ोत्तरी कर दी। सरकार के फैसले का लाभ भारतवंशियों को भी मिलेगा। सरकार ने वेतन में 55 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की और अब इन लोगों का वेतन 18,600 पाउंड (19.40 लाख रुपये) से बढ़कर 29 हजार पाउंड (30.25 लाख रुपये) हो जाएगा।

बता दें कि ब्रिटेन सरकार प्रवासन की संख्या कम करने के काफी प्रयास कर रही है। इस कारण सरकार ने इस साल की शुरुआत से वीजा नियमों को भी सख्त कर दिया है। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और गृह मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कानूनी प्रवासन को कम करने और यहां आने वाले लोगों से करदाता पर पड़ने वाले बोझ को खत्म करने के लिए उठाया है।

Y

 

 

Share with your Friends

Related Posts