Home छत्तीसगढ़ डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी मंदिर एवं मेला ड्यूटी में लगे जवानों का एसडीओपी व थाना प्रभारी ने लिया जायजा : जवानों को दिए आवश्यक निर्देश

डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी मंदिर एवं मेला ड्यूटी में लगे जवानों का एसडीओपी व थाना प्रभारी ने लिया जायजा : जवानों को दिए आवश्यक निर्देश

by admin
  •  एसडीओपी एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ द्वारा माँ बम्लेश्वरी मंदिर एवं मेला ड्यूटी में लगे जवानों का लिया जायसा 
  • दुकानदारों एवं ड्यूटी में लगे जावानों को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश
  •  ड्यूटी में लगे जवानों एवं दुकानदारों को फायर फाईटिंग संबंधी दिया गया प्रशिक्षण 

राजनांदगांव। चैत्र नवरात्रि पर्व वर्ष- 2024 आज दिनांक- 09.04.2024 से प्रारंभ है नवरात्रि पर्व में माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में लाखों की संख्या में दर्शनार्थी दर्शन करने एवं मेला घुमनेे आते है। जिसको ध्यान में रखते हुये पुलिस विभाग द्वारा दर्शनार्थियों के सुरक्षा व्यवस्था/शांति व्यवस्था/कानुन व्यवस्था/यातायात, पार्किंग व मेला व्यवस्था हेतु अधिक से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसका आज एसडीपीओपी आशिष कुंजाम एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सी0आर0 चन्द्रा द्वारा जायजा लिया जाकर ड्यूटी में लगे जवानों को ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया एवं मेला में लगे दुकानदारों को अपने-अपने दुकान में अग्नि शमन यंत्र, दो-दो बाल्टी पानी रखने हिदायत देकर फायर फायटिंग संबंधी दुकानदारों एवं ड्यूटी में लगे पुलिस जवानों को प्रशिक्षण दिया गया।

Share with your Friends

Related Posts