देहरादून (ए)। होलिका दहन पर हुए झगड़े में कुछ लोगों ने घर में घुसकर जलती लकड़ी से हमला कर दिया। यही नहीं, आरोपितों ने परिवार के सदस्यों को जलाने का प्रयास किया और पालतू श्वान को भी आग में फेंक दिया। बामुश्किल श्वान को बचाया गया। घटना के पांच दिन बाद डालनवाला कोतवाली पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में डालनवाला स्थित संजय कालोनी निवासी व्यक्ति ने बताया कि 24 मार्च की रात को मोहल्ले में होलिका दहन का कार्यक्रम था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे।
महिलाओं से अश्लील हरकत का आरोप
इसी दौरान टिल्लू व उसके साथियों ने उनकी घर की महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए फब्तियां कसनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने गालियां देते हुए महिलाओं को बाहर खींचने का प्रयास किया। आरोपितों ने घर के अंदर घुसकर जलती लकड़ी से हमला कर दिया।
इस दौरान शिकायतकर्ता की बहन व मां को काफी चोटें आईं। आरोप है कि हमलावरों ने उनके पालतू श्वान को आग में फेंक दिया। किसी तरह से स्वान को बचाया गया।
इस मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपित टिल्लू, वंश, अकांक्षा, रौनक, काकू और अकांक्षा की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं ने बताया कि मामले की जांच एसआइ मोनिका मनराल को सौंपी गई है।