Home छत्तीसगढ़ गुरू घासीदास नगर में दो दिवसीय सस्वर श्री रामचरित्र मानस गान 30 मार्च से : ज्ञान , भक्ति और कर्म की बहेगी बयार

गुरू घासीदास नगर में दो दिवसीय सस्वर श्री रामचरित्र मानस गान 30 मार्च से : ज्ञान , भक्ति और कर्म की बहेगी बयार

by admin
  • गुरू घासीदास में सार्वजनिक दो दिवसीय सस्वर श्री रामचरित्र मानस गान प्रेम यज्ञ कार्यक्रम को होगा आयोजन

भिलाई। गुरू घासीदास नगर वार्ड क्र. 23 भिलाई में दिनांक 30 मार्च से 31 मार्च तक सार्वजनिक दो दिवसीय सस्वर श्री रामचरित्र मानस गान प्रेम यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। अखिल ब्रह्मांड नायक अकारण करूणा के सागर श्री सीताराम जी महाराज की असीम कृपा से हमारे गुरू घासीदास नगर वार्ड क्र. 23 भिलाई में सर्वाजनिक दो दिवसीय सस्वर श्री रामचरित्र मानस गान प्रेम यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 30 मार्च 2024 को सुबह 9 बजें दीप प्रज्जवलित कर किया जाएगा। अत: उक्त कार्यक्रम में श्रद्धालु श्रोता, माताओं एवं बंधुओं से अपेक्षा करते है, कि ज्ञान , भक्ति और कर्म की सत्संग सरिता में अवगाहन कर मानस मंदिर को पवित्र बनावें। कार्यक्रम का समापन 31 मार्च 2024 दिन रविवार तथा पुरस्कार वितरण समारोह रात्रि 10 बजे श्री गुरू घासीदास नगर, भिलाई के गणमान्य नागरिकों द्वारा किया जाएगा।

अत: भक्तों से निवेदन है, कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भगवान के भजन को ग्रहण करें। समस्त नगरवासी गुरूघासीदास नगर वार्ड क्र. 23, भिलाई, जिला-दुर्ग, छत्तीसगढ़।

Share with your Friends

Related Posts