नईदिल्ली (ए)। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पार्टी शिवसेना (Shivsena) ने आठ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है. मुंबई दक्षिण मध्य से राहुल शेवाले, कोल्हापुर से संजय मंडलिक, शिरडी से सदाशिव लोखंडे, बुलढाणा से प्रतापराव जाधव, हिंगोली से हेमंत पाटिल, रामटेक से राजू पारवे, हातकणंगले से धैर्यशील माने और मावल से श्रीरंग आप्पा बारणे को टिकट दिया है.
CM एकनाथ शिंदे ने जारी की पहली लिस्ट, इन आठ सीटों पर उतारे उम्मीदवार#ShivSena pic.twitter.com/wnYzavYaGQ
— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) March 28, 2024
इस लिस्ट में सीएम शिंदे के बेटे और कल्याण सीट से मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे का नाम नहीं है. अगली लिस्ट में उनके नाम का ऐलान किया जा सकता है. शिवसेना ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए बयान जारी किया, ”आदरणीय शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के आशीर्वाद और शिवसेना के मुखिया एकनाथ शिंदे के आदेश से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शिवसेना पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की गई है.”
CM एकनाथ शिंदे ने जारी की पहली लिस्ट, इन आठ सीटों पर उतारे उम्मीदवार#ShivSena pic.twitter.com/wnYzavYaGQ
— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) March 28, 2024
मुंबई दक्षिण मध्य – राहुल शेवाले
कोल्हापूर -संजय मंडलिक
शिरडी – सदाशिव लोखंडे
बुलढाणा – प्रतापराव जाधव
हिंगोली – हेमंत पाटील
रामटेक – राजू पारवे
हातकणंगले – धैर्यशील माने
मावल- श्रीरंग आप्पा बारणे