Home देश-दुनिया अभिनेता गोविंदा CM एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में हुए शामिल, उत्तर पश्चिम मुंबई सीट से चुनाव लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, देखें वीडियो

अभिनेता गोविंदा CM एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में हुए शामिल, उत्तर पश्चिम मुंबई सीट से चुनाव लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, देखें वीडियो

by admin

नईदिल्ली (ए)। अभिनेता गोविंदा गुरुवार को शिवसेना में शामिल हो गए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिंदे की पार्टी उन्हें मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है। ऐसा हुआ तो वे शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। https://twitter.com/ANI/status/1773311797073748099?t=oXpGssMNoS6q7RENWi3rkA&s=19

 

इससे पहले बुधवार को गोविंदा ने शिंदे खेमे के नेता और शिवसेना के पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीर भी सामने आई थी। गोविंदा इससे पहले 2004 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। तब उन्होंने भाजपा के राम नाईक को 48,271 वोट से हराया था।

गुरुवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने गोविंदा को पार्टी की सदस्यता दिलाई, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। पार्टी में शामिल होने के बाद गोविंदा ने कहा, ‘मैंने सोचा था कि मैं दोबारा राजनीति में प्रवेश नहीं करूंगा, लेकिन अब मैं शिव सेना में शामिल हो रहा हूं और मेरे लिए यह भगवान का आशीर्वाद है’। वहीं, इस दौरान अभिनेता ने सीएम एकनाथ शिंदे की भी तारीफ की।

Share with your Friends

Related Posts