Home देश-दुनिया PMLA कोर्ट से केजरीवाल को झटका, 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजे गए AAP संयोजक

PMLA कोर्ट से केजरीवाल को झटका, 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजे गए AAP संयोजक

by admin

नईदिल्ली (ए)। Arvind Kejriwal News LIVE: शराब नीति से जुड़े मामले में केजरीवाल की रिमांड को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. ईडी ने 10 दिन के लिए केजरीवाल की रिमांड मांगी थी. कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड दी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया. ईडी केजरीवाल को अपने कार्यलाय लेकर गई. दिल्ली सीएम को शुक्रवार (22 मार्च) को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली हाई कोर्ट के जरिए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को एजेंसी की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत देने से इनकार करने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

 

ईडी पूछताछ के बाद केजरीवाल को लेकर अदालत के लिए रवाना हो गई है. दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन भी शुरू हो गया है. आप ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के परिवार से मुलाकात नहीं करने दी जा रही है. पार्टी का कहना है कि इतिहास में पहली बार सिटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. बीजेपी केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकना चाहती है.

 

वहीं, पिछले हफ्ते, तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को हैदराबाद स्थित उनके आवास से एजेंसी ने गिरफ्तार किया गया था जो अभी इसी मामले में 23 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं. यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति तैयार करने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार एवं मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है. हालांकि, बाद में यह नीति रद्द कर दी गई. आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.

 

Share with your Friends

Related Posts