नईदिल्ली (ए)। Arvind Kejriwal News Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया. ईडी केजरीवाल को अपने कार्यलाय लेकर गई. दिल्ली सीएम को शुक्रवार (22 मार्च) को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली हाई कोर्ट के जरिए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को एजेंसी की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत देने से इनकार करने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.
ईडी एक बार फिर से केजरीवाल से शुक्रवार सुबह पूछताछ करने वाली है. दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन भी करने वाली है. प्रदर्शन की शुरुआत बीजेपी दफ्तर के बाहर होगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात कर सकते हैं. उन्होंने गुरुवार रात परिवार से बात कर उन्हें आश्वासन दिया था कि वह कानूनी मदद भी मुहैया करवाएंगे. उन्होंने कहा है कि सरकार मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहती है.

वहीं, पिछले हफ्ते, तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को हैदराबाद स्थित उनके आवास से एजेंसी ने गिरफ्तार किया गया था जो अभी इसी मामले में 23 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं. यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति तैयार करने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार एवं मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है. हालांकि, बाद में यह नीति रद्द कर दी गई. आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.
ईडी की चार्जशीट में केजरीवाल के नाम का उल्लेख कई बार किया गया है. एजेंसी का आरोप है कि आरोपी आबकारी नीति बनाने के लिए केजरीवाल के संपर्क में थे. यह नीति बनाने और इसे लागू करने के लिए आप पर रिश्वत लेने का आरोप है. ईडी ने हाल में एक बयान में आरोप लगाया था कि बीआरएस नेता कविता (46) और कुछ अन्य ने आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये अदा कर आबकारी नीति में फायदा पाने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया जैसे आप के शीर्ष नेताओं के साथ साजिश रची थी.
राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी केजरीवाल की पेशी
सूत्रों ने बताया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने वाली है. ईडी अरविंद केजरीवाल की रिमांड की मांग करेगी. जांच एजेंसी की कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा दिन की रिमांड मिले. ईडी ने एक लंबी सवालों की फेहरिस्त बनाई है, जो अरविंद केजरीवाल से पूछे जाएंगे.
जनता शराब नहीं, सुशासन चाहती है- संबित पात्रा
बीजेपी नेता संबित पात्री ने कहा है कि शराब नीति जैसे घोटाले किए जाएंगे तो कानून के अनुसार कार्रवाई होगी. जिसके मन में चोर होता है उसका डराना लाजिमी है. दिल्ली की जनता शराब नहीं चाहती है दिल्ली की जनता सुशासन चाहती है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी कोर्ट में झूठ बोलती है. कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को बेल दिया था. ईडी के समन का केजरीवाल हमेशा बहना बना रहे थे.
कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था को हाथ मे लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था खराब न करें. आप के प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने चेतावनी दी है.
आप का गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज देशभर में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करने वाली है. सुबह 10 बजे बीजेपी दफ्तर के घेराव का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही पूरे देशभर में भी आप कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. ईडी ऑफिस के बाहर चाक चौबंद सुरक्षा है.
केजरीवाल के परिवार से मिल सकते हैं राहुल गांधी
सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिवार से बात की है और उन्हें कांग्रेस पार्टी के समर्थन का भी आश्वासन दिया है. वह आज अरविंद केजरीवाल या उनके परिवार से मिलने और कानूनी मदद मुहैया कराने की कोशिश भी करेंगे.
केजरीवाल के परिवार से मिल सकते हैं राहुल गांधी
सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिवार से बात की है और उन्हें कांग्रेस पार्टी के समर्थन का भी आश्वासन दिया है. वह आज अरविंद केजरीवाल या उनके परिवार से मिलने और कानूनी मदद मुहैया कराने की कोशिश भी करेंगे.
गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल संग क्या-क्या हुआ?
दिल्ली शराब नीति मामले में गुरुवार शाम 2 घंटे की पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद केजरवाल को ईडी ऑफिस लाया गया. ईडी ऑफिस लाने के बाद केजरीवाल का मेडिकल किया गया. मेडिकल के बाद खाना ऑफर किया गया. केजरीवाल को ईडी ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर के लॉकअप में रखा गया.