Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कद्दावर नेता रवि पांडेय ने पार्टी से दिया इस्तीफा : पीसीसी चीफ दीपक बैज को लिखा पत्र

कांग्रेस के कद्दावर नेता रवि पांडेय ने पार्टी से दिया इस्तीफा : पीसीसी चीफ दीपक बैज को लिखा पत्र

by admin

जांजगीर-चांपा। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेसियों में उत्साह की एक झलक देखने के लिए मतदाता तरस रहे है। वहीं अंतर्मन की असहमति के कारण मैं कांग्रेस पार्टी में कार्य करने में असमर्थ हूं कहते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने अपने वर्तमान पद के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव इंजी. रवि पांडेय ने कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ दीपक बैज को लिखित में भेजा है। लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘मैं वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में संयुक्त महासचिव के पद पर कार्यरत हूं। विगत 30 वर्षों से पार्टी में अनेक पदों पर रहकर पार्टी को अपनी सेवा दी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। पत्र में रवि पाण्डेय ने कहा कि मैं विगत 30 वर्षों से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, युवक कांग्रेस और मुख्य संगठन के माध्यम से हर परिस्थिति में पार्टी को अपनी सेवा दिया।

विशेषकर पार्टी की 2022 में डिजिटल सदस्यता अभियान में जांजगीर-चांपा जिले में 43 हजार सदस्य बनाकर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा और 2018 में शक्ति प्रोजेक्ट सदस्यता अभियान में जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार से अधिक सदस्य बनाकर प्रदेश में दूसरा स्थान पर रहा। उन्होंने आगे कहा, लेकिन विगत कुछ महीनों से खासकर विधानसभा चुनाव के समय और उसके बाद पार्टी के कई निर्णयों से मैं असहमत हूं।

Share with your Friends

Related Posts