Home छत्तीसगढ़ धोखाधड़ी : 1 करोड़ रूपये लेकर रजिस्ट्री नही करना आरोपियों को पड़ा महगा : पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार 

धोखाधड़ी : 1 करोड़ रूपये लेकर रजिस्ट्री नही करना आरोपियों को पड़ा महगा : पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार 

by admin

आरोपी ने जमीन बिक्री पर किया धोखाधड़ी , थाना डोंगरगांव पुलिस ने किया तत्काल गिर

5.93 एकड़ जमीन की बयाना राशि 1,00,00,000/- रूपये(एक करोड़ रूपये ) लेकर रजिस्ट्री नही करना आरोपियों को पड़ा महगा

आरोपियों के द्वारा सुनियोजित ढंग से जमीन के खरीदी बिक्री कर किया धोखाधड़ी तथा जान से मरने धमकी देते थे।

राजनादगांव| थाना डोंगरगांव – दिनांक 20.03.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव के क्षेत्रों मे जुआ , शराब , चोरी, धोखाधड़ी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, इसी तारतम्य मे प्राप्त शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुये जांच किया जिसमे प्रार्थी व आरोपियों के बीच मटिया खार डोंगरगांव मे स्थित जमीन 17.42 एकड़ कृषि भुमि की सौदा प्रति एकड़ 30,00,101/- रूपये के हिसाब से हुआ , जिसमे भुमि स्वामी के द्वारा 11.49 एकड़ भुमि की पैसा लेकर रजिस्ट्री कर दिये एवं 5.93 एकड भुमि ख0नं0 23 / 2 रकबा 0.27 एकड, ख0नं018 / 22 रकबा 0.48 एकड़, ख0नं0 18 / 24 रकबा 0.50 एकड़ ख0नं0 18 / 25 रकबा 0.48 एकड, ख0नं0 18 / 53 रकबा 0.57 एकड़ ख0नं0 18 / 62 रकबा 0.09 एकड़ ख0नं0 34/2 रकबा 0.20 एकड, ख0नं0 34/3 रकबा 0.10 एकड़, ख0नं0 34/4 रकबा 1.66 एकड़ ख0नं0 34/ 5 रकबा 0.99 एकड़, ख0नं0 18/43 रकबा 0.68, जिसकी कुल कीमत 1,77,90,598.93/-रूपये मे से 1,00,00,000/- रूपये अनावेदक के द्वारा प्राप्त किया जाकर कर राजिस्ट्री नही किया गया है , और ना ही बयाना राशि 1,00,00,000/- रूपये लेकर वापस किया है एवं अपने लेन देन मे संचालित भारतीय स्टेट बैंक शाखा डोंगरगांव के खाता क्रमांक 10688579443 को धोखाधडी करने के नियत से समय से पहले बंद करके धोखाधडी किया गया , रजिस्ट्री करने या बयाना रकम वापस करने हेतु कहने पर हशिशंकर झारराय एवं उनके पुत्र अभिजित एवं योगेश के द्वारा आवेदक को जान से मारने की धमकी देना पाया गया जिस पर अप0 धारा 420,506,34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया । विवेचना के दौरान अभिजीत झारराय पिता हर‍िशंकर झारसाय , उम्र-32 साल , पता – बसंतपुर महामाया चौक , थाना बसंतपुर , जिला राजनांदगावं ,छ0ग0 को आज दिनांक 20.03.2024 को गिर0 कर ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है । अन्य दो फरार आरोपी सकुनत से फरार है , जिसे जल्द ही गिर0 कर रिमांड पर पेश किया गया ।

Share with your Friends

Related Posts