नईदिल्ली (ए)। Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया. लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी जो सात चरणों में संपन्न होगी और मतगणना चार जून को होगी. यह दुनिया की सबसे बड़ी चुनाव प्रक्रिया होगी. इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रयासरत हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 44 दिनों में होगी पूरी
इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की प्रक्रिया 44 दिनों में पूरी होगी जो 1951-52 के पहले ससंदीय चुनाव के बाद मतदान की सबसे लंबी अवधि होगी. पहले चुनाव में मतदान चार महीने से अधिक समय तक चला था. देश में आम चुनाव की सबसे छोटी मतदान अवधि 1980 में थी जब महज चार दिनों में मतदान पूरा हो गया था. इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा से लेकर मतगणना होने तक तक चुनाव प्रक्रिया कुल 82 दिनों में पूरी होगी.
त्योहारों और परीक्षाओं को ध्यान में रखकर चुनाव आयोग करा रहा चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की घोषणा करते समय मतदान की इतनी लंबी अवधि के बारे बताया कि चुनावों की तारीखें क्षेत्रों तथा सार्वजनिक अवकाश, त्योहारों एवं परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तय की गयी है. देश का पहला आम चुनाव 25 अक्टूबर, 1951 से लेकर 21 फरवरी 1952 तक चला था जो समयावधि के हिसाब से सबसे लंबा चुनाव था.
Lok Sabha Elections: Election Commission of India (ECI) notifies the category of electors mentioned therein for the purposes of facility of voting through postal ballot as absentee voters on essential services; allows voting by postal ballot for authorised media persons on… pic.twitter.com/Urjh2UV8kD
— ANI (@ANI) March 19, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता
चुनाव आयोग ने बताया, लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं. इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं. साल 2019 के चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 90 करोड़ थी.
Lok Sabha Elections: Election Commission of India (ECI) notifies the category of electors mentioned therein for the purposes of facility of voting through postal ballot as absentee voters on essential services; allows voting by postal ballot for authorised media persons on… pic.twitter.com/Urjh2UV8kD
— ANI (@ANI) March 19, 2024