नई दिल्ली(ए)। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पंजाब में अपने आठ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इन उम्मीदवारों में पांच मंत्री शामिल हैं। लिस्ट में शामिल एक नाम ने सबको चौंका दिया है।
आप के आठ प्रत्याशी घोषित, पांच मंत्रियों को टिकट, एक नाम ने सबको चौंकाया; देखें कौन कहां से लड़ेगा?@AamAadmiParty @ArvindKejriwal @SanjayAzadSln #aaplist #AAP #AamAadmiParty pic.twitter.com/RkQLD7hdHm
— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) March 14, 2024
पार्टी की तरफ से अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, फरीदकोट से कर्मजीत अनमोल, बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड्डियां, पटियाला से डॉ. बलबीर सिंह और संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर को चुनाव मैदान में उतारा गया है। वहीं जालंधर से मौजूदा सांसद सुशील रिंकू को टिकट दिया गया है। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए गुरप्रीत सिंह जीपी को फतेहगढ़ साहिब से मैदान में उतारा गया है।
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से आप ने अभी गुरदासपुर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना और फिरोजपुर से उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है।
सीएम मान के करीबी हैं कर्मजीत अनमोल
लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम कर्मजीत अनमोल का है। वे सीएम भगवंत मान के काफी करीबी माने जाते हैं। अनमोल एक बेहतरीन कॉमेडियन और एक्टर हैं।
मौजूदा सांसद रिंकू को टिकट
आप ने जालंधर रिजर्व सीट से मौजूदा सांसद सुशील रिंकू को ही टिकट दी है। रिंकू पहले कांग्रेस में थे। जालंधर के सांसद चौ. संतोख सिंह के निधन के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी और आप की टिकट पर उपचुनाव जीता था। वे पंजाब में आप के इकलौते सांसद हैं।
पांच दिन पहले कांग्रेस से आए जीपी को भी टिकट
वहीं फतेहगढ़ साहिब से मैदान में उतारे गए गुरप्रीत जीपी पांच दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए थे। आप में शामिल होने के बाद उन्होंने पंजाब कांग्रेस में अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस में भाई-भतीजावाद है। हर नेता अपने परिवार के बारे में सोचता है। लेकिन आम आदमी पार्टी आम जनता के प्रतिनिधियों की पार्टी है, इसलिए उन्होंने आप में शामिल होने का फैसला किया।
आप के आठ प्रत्याशी घोषित, पांच मंत्रियों को टिकट, एक नाम ने सबको चौंकाया; देखें कौन कहां से लड़ेगा?@AamAadmiParty @ArvindKejriwal @SanjayAzadSln #aaplist #AAP #AamAadmiParty pic.twitter.com/RkQLD7hdHm
— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) March 14, 2024