नई दिल्ली (ए)। बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की है. सीजन 2023-2024 केे लिए जारी की गई इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम शामिल नहीं किया गया है. बता दें दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया था. यही कारण हैै कि बोर्ड इन खिलाड़ियों से नाराज था. जिसका असर इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में देखने को मिल रहा है. वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींंद्र जडेजा को एक प्लस ग्रेड में रखा गया है तो वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंंकू सिंह को सी ग्रेड में जगह मिली है. तो चलिए जानते हैं कि किस खिलाड़ी को किस ग्रेड में क्या सुविधाएं दी जाती हैं.
कॉन्ट्रैक्ट में किन खिलाड़ियों के नाम शामिल?
सबसे पहले जान लेते हैं कि किस खिलाड़ी को किस ग्रेड में जगह दी गई है. तो बता दें कि इस बार जारी किए गए कॉन्ट्रैक्ट में 30 खिलाड़ियों को अनुबंध दिया गया है. तो सबसे पहले जान लेते हैं कि किस खिलाड़ी को किस ग्रेड में जगह दी गई है.
ग्रेड ए+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा.
ग्रेड ए: रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या.
ग्रेड बी: सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.
ग्रेड सी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार.
किस ग्रेड में मिलती है क्या सुविधा?
बता दें ग्रेड ए प्लस में जिस खिलाड़ी को रखा जाता है उसे सालाना सात करोड़ रुपए दिए जाते हैं. वहीं जो खिलाड़ी ए ग्रेड में होते हैं उन्हें पांच करोड़ रुपए, बी ग्रेड वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपए और जिन खिलाड़ियों को सबसे निचले यानी ग्रेड सी में रखा जाता है उन्हें सालाना एक-एक करोड़ रुपए दिए जाते हैं.
येे भी है नियम
वहीं यदि कोई खिलाड़ी इस अवधि के भीतर न्यूनतमम तीन टेस्ट या आठ वनडे या 10 टी20 खेलने के मानदंडो को पूरा करते हैं तो उन्हें स्वचालित अनुपात के आधार पर ग्रेड सी में शामिल कर लिया जाता है.