Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय सरस मेला का अगाज आज से, सरस मेले में रंगारंग कार्यक्रम के साथ समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों की लगेगी प्रदर्शनी सह विक्रय स्टॉल

क्षेत्रीय सरस मेला का अगाज आज से, सरस मेले में रंगारंग कार्यक्रम के साथ समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों की लगेगी प्रदर्शनी सह विक्रय स्टॉल

उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले में पहली बार क्षेत्रीय सरस मेला 2024 का होगा आयोजन

by admin

कवर्धा। उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले में पहली बार क्षेत्रीय सरस मेला 2024 का आयोजन किया जा रहा है। कबीरधाम जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज मैदान में 26 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक क्षेत्रीय सरस मेला का आयोजन होगा। सरस मेला के शुभारंभ समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री संतोष पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट, कवर्धा जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी करेंगे। सरस मेला के आयोजन की तैयारी जोरो-शोरों से की जा रही है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे द्वारा सरस मेले आयोजन की तैयारी की मॉनिटरिंग की जा रही है। सरस मेले में प्रदेश के समस्त जिलों के साथ-साथ कबीरधाम जिले के स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों का विक्रय एवं प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 10 दिवसीय सरस मेला में समूह द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को आम जनता के लिए विक्रय के लिए रखा जाएगा। सरस मेले में लगभग 200 स्टॉल लगाए जाएंगे।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि जिले में पहली बार क्षेत्रीय सरस मेला का आयोजन हो रहा है, जिसका आगाज 26 फरवरी से कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में होगा। मेले में प्रदेश एवं अन्य राज्यों के स्व-सहायता समूहो द्वारा निर्मित विभिन्न सामग्रियों की प्रदर्शनी सह विक्रय स्टॉल लगेगा। साथ में स्वदेशी मंच द्वारा उत्पादित विभिन्न सामग्रियां और क्राफ्ट बाजार भी होगा। उन्होंने बताया कि पहले यह मेला 24 फरवरी से आयोजित होना था जो अब 26 फरवरी से 6 मार्च तक होगा। 10 दिवसीय मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बच्चों के लिए मीना बाजार और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए होगा फूड कोर्ट, बैंको का स्टाल होगा, जिसमे बैंक की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। व्यापारिक संगठनों द्वारा सरस मेला में उनके व्यवसाय से संबंधित विभिन्न दुकान आम जनता के लिए उपलब्ध होगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेले की तैयारी जोरों पर चल रही है। प्रदेश एवं अन्य राज्यों से भी विभिन्न समूह द्वारा अपने उत्पादनो की प्रदर्शनी सह विक्रय के लिए सामग्री आम जनता के लिए उपलब्ध होगा। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यह पहला अवसर है जब जिले में सरस मेले का आयोजन हो रहा है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि मेले में सपरिवार शामिल होकर इसका लाभ उठाएं।

Share with your Friends

Related Posts