Home देश-दुनिया वह दिन दूर नहीं, जब कश्मीर रेल मार्ग से कन्याकुमारी से जुड़ जाएगा : जम्मू में बोले PM मोदी

वह दिन दूर नहीं, जब कश्मीर रेल मार्ग से कन्याकुमारी से जुड़ जाएगा : जम्मू में बोले PM मोदी

by admin

जम्मू(ए)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह दिन दूर नहीं जब कश्मीर रेल मार्ग से कन्याकुमारी से जुड़ जाएगा। उन्होंने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के नवनिर्मित 48.1 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। प्रधानमंत्री ने यहां एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न विकास कार्य एक साथ हो रहे हैं जबकि अतीत में शेष भारत में तो काम होते थे लेकिन इसका लाभ या तो जम्मू-कश्मीर के लोगों को नहीं मिलता था या बहुत देर से उपलब्ध कराया जाता था।

मोदी ने कहा, ‘‘आज देशभर में नये हवाई अड्डे बनाये जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर भी पीछे नहीं है। आज जम्मू हवाई अड्डे के विस्तार का काम शुरू हो गया है। बारामूला और संगलदान के बीच (48.1 किलोमीटर) खंड के चालू होने के साथ ही कश्मीर को कन्याकुमारी से रेल मार्ग से जोड़ने का सपना भी आज आगे बढ़ गया है।”

वह दिन दूर नहीं जब लोग कश्मीर से ट्रेन पकड़कर पूरे देश में यात्रा कर सकेंगेः मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘वह दिन दूर नहीं जब लोग कश्मीर से ट्रेन पकड़कर पूरे देश में यात्रा कर सकेंगे।” प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए अनुच्छेद 370 के बारे में एक आगामी फिल्म का भी उल्लेख किया। मोदी ने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि शायद इस सप्ताह अनुच्छेद 370 पर एक फिल्म रिलीज होने वाली है। मुझे लगता है कि आपकी ‘जय जयकार’ पूरे देश में सुनाई देगी।”

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि फिल्म किस बारे में है लेकिन कल मैंने टीवी पर सुना कि अनुच्छेद 370 पर एक फिल्म आ रही है। अच्छा है, यह लोगों को सही जानकारी देने में उपयोगी साबित होगी।” फिल्म ‘‘आर्टिकल 370” का निर्माण आदित्य धर द्वारा किया गया है। धर ‘‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक” के निर्देशन के लिए प्रसिद्ध हैं, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

Share with your Friends

Related Posts