नईदिल्ली (ए)। किसानों के आंदोलन के बीच सुरक्षा कारणों से करीब एक सप्ताह पहले विजिटर्स के लिए बंद किया गया ऐतिहासिक लाल किला परिसर को फिर से खोल दिया गया है. पुरानी दिल्ली में यूनेस्को की विश्व धरोहर लाल किला को सुरक्षा कारणों से सोमवार देर रात को अचानक सील कर दिया गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ASI के एक अधिकारी ने बताया कि इसे दो दिन पहले दोबारा खोला गया है. हालांकि लाल किला नियमित रूप से सोमवार को आगंतुकों के लिए बंद रहता है, इसलिए लाल किला में 19 फरवरी को प्रवेश नहीं मिलेगा. किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के मद्देनजर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती के बीच लालकिला परिसर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था.
सूत्रों ने कहा कि लाल किला परिसर को फिर से खोलने के लिए आधिकारिक तौर पर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, इसे पुलिस के निर्देशों के अनुसार बंद कर दिया गया और अब फिर से खोल दिया गया.
बता दें कि हजारों किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के शंभू और खनौरी पॉइंट्स पर डटे हुए हैं. रविवार को किसानों के आंदोलन का छठा दिन है. किसान ऋण माफी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी के अलावा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन और पुलिस केस वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
एमएसपी को लेकर जारी किसान आंदोलन के बीच सरकार और किसानों की चौथे दौर की वार्ता शुरू हुई. इसके पहले तीन दौर की बातचीत हुई हैं, जिनमें कोई हल नहीं निकला है. किसान-मंत्रियों की बैठक शुरू होने से पहले गुरदासपुर के 79 वर्षीय किसान ज्ञान सिंह को 2 मिनट की श्रद्धांजलि दी गई, जिनका किसान आंदोलन के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वहीं, किसान नेताओं ने प्रदर्शनकारियों से सीमाओं पर शांति बनाए रखने को कहा है.