Home देश-दुनिया बेवफा बीवी से नाराज पति ने पत्नी की गर्दन काटकर की निर्मम हत्या : एक हाथ में बांका और दूसरे में..

बेवफा बीवी से नाराज पति ने पत्नी की गर्दन काटकर की निर्मम हत्या : एक हाथ में बांका और दूसरे में..

एसपी के निर्देश पर गांव में तैनात भारी पुलिस बल कर रहा जांच-पड़ताल

by admin

एक हाथ में बांका और दूसरे में पत्नी की कटी गर्दन लेकर चल पड़ा पुलिस चैकी
बाराबंकी(ए)। थाना फतेहपुर अंतर्गत एक सिरफिरे पति ने पत्नी के अवैध संबंधो के शक से नाराज होकर उसकी बांके से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी। फिर पति एक हांथ में पत्नी की कटी हुई गर्दन और दूसरे हांथ में बांका लेकर बेखौफ पुलिस चैकी की तरफ चल पड़ा। यह नजारा जिसने देखा उसके रौंगटे खड़े हो गए। देखते-देखते पुरे गांव में हड़कंप मच गया। जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिरफिरे पति को रास्ते में ही पकड़ लिया। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात है। जोकि मामले की जांच में पड़ताल में जुटा हुआ है। जानकारी के मुताबिक थाना फतेहपुर के बसारा गांव निवासी अनिल कनौजिया अपनी पत्नी वंदना (24) के साथ गांव में रहता था। जहां शुक्रवार सुबह पति-पत्नी के आपसी झगड़े की लड़ाई पड़ोसियों को सुनाई पड़ी। जिसमें वंदना के अचानक से चीखने व चिल्लाने पर आस-पास के लोग पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। यहां अनिल अपने एक हाथ में वंदना का कटा हुआ सिर पकड़े था और दूसरे हाथ में खून से लथपथ बांका लिए हुए था। फिर अनिल ऐसे ही नजदीकी पुलिस चैकी इसरौइली की ओर चल पड़ा। रास्ते में जो भी उसे देखा उसकी हालत बिगड़ जाती। इस भयावय स्थिति में अनिल रास्ते से गुजरते हुए ग्रामीणों से कहता रहा कि आज तो वंदना की ने हद हो गई। मेरा वंदना को लेकर प्रेम प्रसंग का शक सही निकला। उसके प्रेमी की चिट्ठी मैंने देखी तो मैं अपने आप पर काबू नहीं कर पाया। जिससे उसकी बांके से गला रेतकर हत्या कर दी है। फिलहाल गांव वालों की सूचना पर पुलिस को युवक को रास्ते में पकड़ लिया। इस खौफनाक घटनाक्रम को देखते हुए गांव में एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर तत्काल भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जोकि पूरे घटनाक्रम की सघनता से जांच-पड़ताल करने जुटा हुआ है। वहीं घटना को लेकर एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके माता-पिता को बुलाया गया है। जिनके आने पर आरोपी से सघनता से पूछताछ की जाएगी।

Share with your Friends

Related Posts