नईदिल्ली (ए)। Sonia Gandhi Emotional Letter… कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी ने आज राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है और अब वह उच्च सदन की सदस्य होंगी। इस नामांकन के साथ ही कांग्रेस की पारंपरिक सीट रायबरेली से काैन चुनाव लड़ेगा इसकी अटकलें शुरू हो गई हैं। इसी बीच सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता के नाम चिट्ठी लिखी है। इसके जरिए उन्होंने यह संकेत भी दे दिया है कि उनके बाद गांधी-नेहरू परिवार का ही कोई सदस्य ही चुनाव लड़ेगा। सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा, “मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है। वह रायबरेली आकर आप लोगों में मिलकर पूरा होता है। यह नेह – नाता बहुत पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिला है।
#SoniaGandhi #Delhi #DelhiNCR#DelhiNews #up #upews #ujjwalprabhat #inc #inccg #lateset #latesetnews
CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi's message to the people of Rae Bareli pic.twitter.com/7sn5kiKr3M— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) February 15, 2024
Sonia Gandhi Emotional Letter… रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तें की जड़ें बहुत गहरी हैं। आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में आपने मेरे ससुर फीरोज गांधी को यहां से जिताकर दिल्ली भेजा। उनके बाद मेरी सास इंदिरा गांधी को आपने अपना बना लिया। तब से अब तक यह सिलसिला जिंदगी के उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह पर प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया और इस पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई।” सोनिया ने आगे लिखा कि अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन यह तय है कि मेरा मन-प्राण हमेशा आपके पास रहेगा। मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही सँभाल लेंगे जैसे अब तक सँभालते आये हैं।