Home देश-दुनिया महुआ मोइत्रा को ED का बुलावा, 19 को पूछताछ के लिए बुलाया

महुआ मोइत्रा को ED का बुलावा, 19 को पूछताछ के लिए बुलाया

by admin

नईदिल्ली (ए)। सांसदी गंवा चुकीं तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें पहले से अधिक बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महुआ को 19 फरवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया है। ईडी ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में महुआ को पूछताछ के लिए बुलाया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस नेता और पूर्व लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा को फेमा कानून के कथित उल्लंघन के एक मामले में समन जारी कर अगले सप्ताह पेश होने को कहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दरअसल महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में सवाल पूछने का आरोप था। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले को लेकर शिकायत की। उन्होंने कहा कि वकील जय अनंत देहादराई ने उन्हें इस मामले में कुछ सबूत भी दिए हैं। इसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी।

Share with your Friends

Related Posts