Home देश-दुनिया जेपी नड्डा गुजरात और अशोक चव्हाण महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित

जेपी नड्डा गुजरात और अशोक चव्हाण महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित

by admin

नई दिल्ली (ए)। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इसमें 7 लोगों को विभिन्न राज्यों से उम्मीदवार बनाया गया है। राष्ट्रीय जेपी नड्डा को गुजरात और अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अशोक चव्हाण ने एक दिन पहले भाजपा का दामन थामा था और सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था, राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। बीजेपी की तरफ से जारी लिस्ट में पहले नंबर पर जेपी नड्डा का नाम है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर गोविंदभाई ढोलकिया, तीसरे नंबर रर मयंकभाई नायक और चौथे नंबर पर जशवंतसिंह सलामसिंह परमार का नाम शामिल है। इन चारों को बीजेपी ने गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।

Share with your Friends

Related Posts