Home देश-दुनिया CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं : इतने बजे तक विद्यार्थियों को पहुंचना होगा सेंटर में

CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं : इतने बजे तक विद्यार्थियों को पहुंचना होगा सेंटर में

by admin

नई दिल्ली (ए)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से कल से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू की जाने वाली हैं। सीबीएसई कक्षा 12 के छात्र पहले दिन उद्यमिता, कोकबोरोक, पूंजी बाजार संचालन और शारीरिक गतिविधि प्रशिक्षक परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। वहीं, कक्षा 10 के छात्र पहले दिन चित्रकला में गुरुंग, राय, तमांग और शेरपा की परीक्षा देंगे।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में करीब 35 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। विदेशों में सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल होने की वजह से यह परीक्षा वहां भी आयोजित की जाती है। सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों को पेपर लीक के संबंध में फर्जी खबरों और सूचनाओं के प्रति भी सचेत किया है। बोर्ड ने कहा छात्रों को सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी फर्जी खबरों या प्रश्न पत्रों के वीडियो/फोटो पर विश्वास नहीं करना चाहिए। स्टूडेंट्स को सेंटर पर हाॅल टिकट और अपने स्कूल का आईकार्ड लेकर जाना होगा। परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी और स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले सुबह 9:45 बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा।

Share with your Friends

Related Posts