Home छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर जिले के चरौदा एवं निलजा में संचालित रीपा केंद्रों का किया निरीक्षण

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर जिले के चरौदा एवं निलजा में संचालित रीपा केंद्रों का किया निरीक्षण

by admin

रायपुर। उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने आज रायपुर जिले के धरसींवा विकासखण्ड के चरौदा और निलजा में संचालित महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने स्व सहायता समूह द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री रीपा पहुचंकर सर्वप्रथम विभिन्न महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली और उनसे बातचीत कर स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राकृतिक रूप से बनाये जा रहे गोबर पेंट, रंग, गुलाल, हाथकरघा धागा, कलर फिनाइल, कुकीज़, बिना मैदा के स्वादिष्ट सूखा नाश्ता जैसे चकली, पापड़ निर्माण के कार्यो को भी देखा और उन्होने इसकी सराहना भी की। उन्होने महिला स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे विभिन्न उत्पादों के लिए विपणन व्यवस्था करने पर भी जोर दिया।

Share with your Friends

Related Posts