Home देश-दुनिया शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त बवाल! छोड़े गए आंसू गैस के गोले, पुलिस ने खदेड़ा तो भगदड़ जैसे हालात

शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त बवाल! छोड़े गए आंसू गैस के गोले, पुलिस ने खदेड़ा तो भगदड़ जैसे हालात

by admin

नई दिल्ली (ए)। पंजाब के किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एमएसपी पर गारंटी, लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त कार्रवाई करने, किसान मोर्चों के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को सरकारी नौकरी व मुआवजा राशि देने की मांग पर अड़े हैं। उन्हें दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए हरियाणा में सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम हैं। कुछ देर बाद दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा। जानें पल-पल के अपडेट…

शंभू बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण

शंभू बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं।

दिल्ली से सटे हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर मंगलवार (13 फरवरी, 2024) दोपहर 12 बजे के आस-पास जबरदस्त बवाल हुआ. कथित तौर पर बेकाबू हुए प्रदर्शनकारियों को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और पुलिस ने उन्हें खदेड़ा तो वहां भगदड़ जैसे हालात देखने को मिले. इस बीच, किसानों के ताजा प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में 8 मेट्रो स्टेशंस के कई गेट्स भी कर दिए गए, जबकि किसानों के दिल्ली मार्च से पहले दिल्ली से यूपी के गाजियाबाद और नोएडा को जोड़ने वाले बॉर्डर्स (गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर) पर भारी जाम की समस्या भी देखने को मिली. एक किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को लगभग एक घंटे का समय लग गया.

Share with your Friends

Related Posts