Home छत्तीसगढ़ एनटीपीसी द्वारा प्रचालन व अनुरक्षण की श्रेष्ठ प्रणालियों को प्रदर्शित करने हेतु “आईपीएस -2024” का आयोजन

एनटीपीसी द्वारा प्रचालन व अनुरक्षण की श्रेष्ठ प्रणालियों को प्रदर्शित करने हेतु “आईपीएस -2024” का आयोजन

by admin

रायपुर। एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सभागार, रायपुरमें  13 से 15 फरवरी, 2024 तक भारतीय विद्युत स्टेशन प्रचालन वअ नुरक्षण, आईपीएस-2024 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम1 3 फरवरी 1982 को उत्तर प्रदेश में एनटीपीसी के सिंगरौली सुपर थर्मलपा वर स्टेशन की पहली इकाई के चालू होने की वर्षगांठ मनाने के उपलक्ष्यमें  किया जा रहा है| एनटीपीसी समूह तब से पूरे भारत में 90 से अधिकस्था नों पर लगभग 74 गीगावॉट (जेवी सहित) तक बढ़ गया है, जिसमेंथर्मल, गैस, हाइड्रो और नवीकरणीय शामिल हैं।ऊर्जा-कुशल प्रौद्योगिकियों से लेकर प्रचालन व अनुरक्षण वर्कफ़्लो कोसु व्यवस्थित करने तक, ओ एंड एम सम्मेलन-2024 सुरक्षा, विश्वसनीयता और लागत प्रभावी बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए नवीन रणनीतियोंको  उजागर करेगा।इस सम्मेलन के दौरान तकनीकी सत्र और प्रदर्शनियों का भी आयोजनकिया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में, सम्मेलन को ट्रेंडिंग थीम के साथजबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इस वर्ष का विषय “सुरक्षित,विश्वसनीय और लागत प्रभावी बिजली उत्पादन के लिए ओ एंड एमप्रैक्टिस” है।इस कार्यक्रम में बिजली मंत्रालय, सीईए, सीईआरसी, एनटीपीसी और

अन्य के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। सम्मेलन ऊर्जा पेशेवरों, शोधकर्ताओं,

निर्माताओं, सेवा प्रदाताओं और इंजीनियरों के लिए अपने प्रचालन व

 

अनुरक्षण के अनुभवों, उभरती प्रौद्योगिकियों और सर्वोत्तम उद्योग

प्रणालियों पर जानकारी साझा करने के लिए एक आदर्श मंच है।

सम्मेलन में भारत और अन्य देशों के लगभग 75 विक्रेताओं के अलावा

लगभग 700 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। टेक्नोगैलेक्सी लगभग4 4 निर्माताओं द्वारा विकसित किए जा रहे उत्पादों का प्रदर्शन करेगा।

Share with your Friends

Related Posts